परेरा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 81 साल बाद ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 05, 2019 - 11:56 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : श्रीलंका के क्रिकेटर एंजेलो परेरा ने नोनडेस्क्रिप्ड क्रिकेट क्लब (एनसीसी) की कप्तानी करते हुए ऐसा अनोखा कारनामा कर दिखाया है जिसे कर पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं है। परेरा ने सिंहली स्पोर्ट्स क्लब (एसएससी) के खिलाफ खेलते हुए यह रिकाॅर्ड अपने नाम किया है। परेरा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के मैच में दोनों पारियों के दौरान दोहरे शतक लगाया है और वह ऐसा करने वाले दुनिया की दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं।

PunjabKesari

परेरा ने एनसीसी की कप्तानी करते हुए एसएससी के खिलाफ पहली पारी में 203 गेंदों पर 201 रन और दूसरी पारी में 268 गेंदों पर 231 रन बनाए। इससे पहले यह कमाल सन् 1938 में हुआ था जब 23 वर्षीय बल्लेबाज ऑर्थर फग्ग ने कोलचेस्टर में एसेक्स के खिलाफ काउंटी क्रिकेट में पहली बार एक मैच की दोनों पारियों में दोहरे शतक जड़े थे। ऑर्थर ने तब 244 और नाबाद 202 रन बनाए थे।

PunjabKesari
बल्लेबाज ऑर्थर फग्ग


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News