अन्नु रानी और मोनिका चौधरी एशियाड टीम से बाहर

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 11:17 AM (IST)

नई दिल्लीः भालाफेंक खिलाड़ी अन्नु रानी और 1500 मीटर की धाविका मोनिका चौधरी को एशियाई खेलों के दल से बाहर कर दिया गया है क्योंकि चयन समिति को उनका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं लगा । भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की चयन समिति की ओलंपियन जी एस रंधावा की अध्यक्षता में आज बैठक हुई । शाट पुट खिलाड़ी नवीन चिकारा को सोमवार को एक और ट्रायल देने को कहा गया है ।      

नवीन को आज रात ही जकार्ता रवाना होना था लेकिन उन्हें रूकने को कहा गया है । एएफआई सचिव सी के वाल्सन ने कहा ,‘‘ अन्नु रानी और मोनिका चौधरी का चयन नहीं हुआ क्योंकि चयन की पुष्टि के लिये कराये गए ट्रायल में उनका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं था ।’’ ये ट्रायल 15 अगस्त को अलग अलग स्थानों पर कराये गए ।       

ट्रायल में खरे उतरने वालों में ऊंची कूद के खिलाड़ी चेतन बी और 50 किमी पैदल चाल में संदीप कुमार, लंबी कूद में नीना पिंटू और नयना जेम्स, चक्का फेंक में संदीप कुमार, 400 मीटर बाधा दौड़ में जौना मुर्मु और 400 मीटर दौड़ में निर्मला शामिल हैं ।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News