अनुज रावत, सुजल ने पहले विकेट के लिए ठोके 241 रन, बनाया यह रिकॉर्ड

punjabkesari.in Friday, Aug 30, 2024 - 09:30 PM (IST)

नई दिल्ली : अनुज रावत और सुजल सिंह ने शुक्रवार को यहां दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में ईस्ट दिल्ली और पुरानी दिल्ली 6 के बीच मुकाबले के दौरान टी20 में पहले विकेट के लिए 241 रन की दूसरी सर्वश्रेष्ठ भागीदारी निभाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया। इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके रावत और सुजल ने प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए शतक जड़े। पहले विकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ टी20 भागीदारी का रिकॉर्ड जापान के लाचलान यामामोटो लेक (134 रन) और केंडेल कादोवाकी फ्लेमिंग (109 रन) के नाम है जिन्होंने इस साल फरवरी में चीन के खिलाफ 20 ओवर में 258 रन की साझेदारी की थी।

अनुज ने महज 66 गेंद में 11 छक्के और छह चौकों से 121 रन बनाए जबकि सुजल ने 57 गेंद में 9 छक्कों और 7 चौकों से 108 रन बनाए। इस 242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पुरानी दिल्ली 6 निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 215 रन ही बना सकी और 26 रन से हार गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News