विराट कोहली की एक और बड़ी उपलब्धि, खुशी से गदगद हुई पत्नी अनुष्का शर्मा; शेयर की स्टोरी

punjabkesari.in Thursday, Nov 03, 2022 - 01:01 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत ने टी20 विश्व कप के सुपर 12 ग्रुप 2 के अपने तीसरे मैच में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया जीत दर्ज की। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने एक और उपलब्धि अपने नाम की और वह आई टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन (1065) बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के पूर्व दिग्गाज बल्लेबाज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ा जिनके नाम 1016 रन हैं। कोहली की इस उपलब्धि पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा खुशी से गदगद हो उठी और इसे लेकर सोशल मीडिया पर कोहली के लिए अपना प्यार एक बार फिर व्यक्त किया। 

कोहली की इस बड़ी उपलब्धि पर अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर कुछ स्टोरीज शेयर की जिसमें उन्होंने कोहली की उपलब्धि के तीन स्क्रीनशॉट शेयर किए। पहली फोटो में उन्होंने कोहली के खेलने वाली फोटो शेयर करते हुए साथ में दिल वाली इमोजी शेयर की।

PunjabKesari

दूसरी फोटो में उन्होंने कोहली के टी20 वर्ल्ड कप मे तीसरे अर्धशतक की फोटो शेयर की।

PunjabKesari

वहीं अंतिम फोटो उन्होंने पति विराट कोहली की उस खास उपलब्धि की शेयर की जिसमें उन्होंने टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। 

PunjabKesari

बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप सुपर 12 ग्रुप 2 के अंतर्गत 35वें मैच में भारत ने पांच रन से जीत दर्ज की है। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल (50) और विराट कोहली (64) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 6 विकेट गंवाकर बांग्लादेश को 185 रन का लक्ष्य दिया है। इसके जवाब में वर्षा प्रभावित मैच में बांग्लादेश की टीम 6 विकेट गंवाकर 145 रन ही बना सकी और 5 रन से हार गई। इस जीत से भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ हो गया है। भारत को अब सुपर 12 का आखिरी मैच 6 नवम्बर को जिम्बाब्वे से खेलना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News