RCB vs CSK : विराट कोहली के 8वीं बार रिकॉर्ड एक सीजन में 500+ रन
punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 10:53 PM (IST)

बेंगलुरु : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में विराट कोहली ने ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जिस तरह पहुंचना दूसरे बल्लेबाजों के लिए बेहद मुश्किल हो गया है। शनिवार को एम चिन्नास्वामी के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए विराट ने 62 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने सीजन में 500 रन का आंकड़ा भी छू लिया। वह अब आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। आंकड़ों के अनुसार, कोहली ने आईपीएल के 8 सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं, जो इस सूची में सबसे अधिक है।
𝓟𝓾𝓻𝓮 𝓮𝓵𝓮𝓰𝓪𝓷𝓬𝓮🙌🏻 6️⃣
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 3, 2025
The fans are being treated to a masterclass as #ViratKohli unleashes his full shot repertoire in this epic Kohli vs Dhoni clash – one last time? 👀
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/dl97nUfgCR #IPLonJioStar 👉 #RCBvCSK | LIVE NOW on Star… pic.twitter.com/9msO0TbLcC
कोहली के बाद ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 7 सीजन में यह कारनामा किया। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल 6 सीजन के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 5 बार यह उपलब्धि हासिल की। इसके अलावा, चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना, क्रिस गेल, गौतम गंभीर, चेन्नई के ही रुतुराज गायकवाड़ और साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ने 3-3 सीजन में 500+ रन बनाए हैं। इन खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से प्रशंसकों का दिल जीता और आईपीएल के इतिहास में अपनी छाप छोड़ी।
इस सीजन में बनाए 500+ रन
कोहली ने 8 सीजन (2011, 2013, 2015, 2016, 2018, 2023, 2024, 2025) में 500+ रन बनाए हैं, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा रन है। कोहली 8000 से अधिक आईपीएल रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं और उन्होंने 11 सीजन में 400+ रन बनाए हैं, जो एक और रिकॉर्ड है।
विराट कोहली का दबदबा
विराट कोहली का यह रिकॉर्ड उनकी निरंतरता और बड़े स्कोर बनाने की क्षमता को दर्शाता है। खासकर 2016 का सीजन, जिसमें उन्होंने 973 रन बनाए, आईपीएल इतिहास का सबसे शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन माना जाता है। कोहली ने इस सीजन में भी 505 रन बनाकर अपनी फॉर्म बरकरार रखी है और वह आरसीबी को प्लेऑफ में ले जाने के लिए तैयार हैं।