कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है... POTM अवॉर्ड लेकर बोले मिचेल मार्श
punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 12:24 AM (IST)

खेल डैस्क : लखनऊ सुपर जायंट्स की अहमदाबाद के मैदान पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत में सबसे बड़ा योगदान मिशेल मार्श का रहा जिन्होंने 117 रन बनाकर लखनऊ को 235 रनों तक पहुंचाया जिस तक रनों का पीछा करते हुए लखनऊ पहुंच नहीं सकी। अपनी शतकीय पारी के लिए मिशेल मार्श प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद कहा कि मैंने सबसे पहले डेक्कन चार्जर्स के लिए आईपीएल खेला था, यह एक लंबा सफ़र रहा है। आज टीम के लिए योगदान देकर अच्छा लगा। ओपनिंग का मौका मिलना और मारक्रम के साथ साझेदारी करना फ़ायदेमंद रहा है। हमारा सीज़न अब तक बहुत अच्छा नहीं रहा, लेकिन आख़िरी मैच अब भी महत्वपूर्ण हैं।
मार्श ने कहा कि शुरुआत में उन्होंने (गुजरात) अच्छी गेंदबाज़ी की। आजकल के टी20 मैचों में अगर आप 12 गेंद में 12 रन बना रहे हैं और टाइमिंग सही नहीं है तो दबाव महसूस होता है। लेकिन आज का मैच दिखाता है कि आप टिककर खेलें तो बड़ी साझेदारी बना सकते हैं। आईपीएल एक जबरदस्त प्रतियोगिता है, हर मैच में तैयार रहना होता है। कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है और यही इसे दुनिया का सबसे बेहतरीन टूर्नामेंट बनाता है।
लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि हम हमेशा अच्छा क्रिकेट खेलने की बात करते हैं और हमने कई मौक़ों पर दिखाया है कि हम अच्छा क्रिकेट खेल सकते हैं। टूर्नामेंट में कई बार हमें मौके मिले, लेकिन हम इसे भुना नहीं सके, लेकिन ये सब खेल का हिस्सा है। आज टॉप-3 को जल्दी आउट करना जरूरी था, लेकिन शाहरुख़ ने जैसी बल्लेबाजी की, उसने दिखा दिया कि उनकी बल्लेबाज़ी लाइन-अप मजबूत है। टूर्नामेंट की शुरुआत से ही हमारी टीम में चोट की चिंताएं थीं। लेकिन हमने तय किया है कि हम इस पर ज्यादा बात नहीं करेंगे। पूरी बल्लेबाज़ी यूनिट ने योगदान दिया, लेकिन फ़ील्डिंग में थोड़ी कमी रही। हम बहाने नहीं बना सकते, बस सीखना है और आगे बढ़ते रहना है।