Ashes 2023 5th Test : England ने बनाई 377 रन की बढ़त, अब ऑस्ट्रेलिया पर नजरें

punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2023 - 11:36 PM (IST)

लंदन : इंग्लैंड ने शनिवार को यहां 5वें और अंतिम एशेज टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप तक आस्ट्रेलिया पर 377 रन की बढ़त हासिल कर ली है। मेजबान टीम को श्रृंखला में बराबरी के लिए इस मैच में जीतना जरूरी है। इंग्लैंड ने स्टंप तक नौ विकेट खेकर 389 रन बना लिए हैं। उम्मीद है कि टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम इंगलैंड का एकमात्र विकेट जल्दी चटकाकर रनों का पीछा करने की कोशिश करेगी।

ऐसा रहा है अभी तक एशेज का 5वां टेस्ट 

इंगलैंड पहली पारी 283-10 (54.4 ओवर)
जैक क्राउली ने 22 और डंकेट ने 41 रन बनाकर इंगलैंड को तेज शुरूआत दी। मध्यक्रम में हैरी ब्रूक ने 85 तो क्रिस वोक्स ने 36 और मार्क वुड ने 28 रन बनाकर स्कोर 283 तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 82 रन देकर चार तो हेजलवुड और टोड मफीर् ने 2-2 विकेट लिए


ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 295-10 (103.1 ओवर)
उसमान ख्वाजा ने 47 तो वार्नर ने 24 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरूआत दी। लेकिन लबुछेन के 9, ट्रेविस हेड के 4, मिचेल मार्श के 16 तो एलेक्स कैरी के 10 रन के कारण ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा गई। ऐसे समय में स्टीव स्मिथ ने 71, पैट कमिंस ने 36, टोड मफीर् ने 34 रन बनाकर स्कोर 295 तक पहुंचा दिया। 


इंगलैंड दूसरी पारी 389-9 (80 ओवर)
12 रन से पिछली इंगलैंड ने दूसरी पारी में फिर से तेजतर्रार शुरूआत की। जैक क्राउले ने 73, बेन डंकेट ने 42, कप्तान बेन स्टोक्स ने 42 रन बनाकर इंगलैंड को 200 से पार लगाया। जो रूट ने 106 गेंदों में 91 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 103 गेंदों में 78 तो मोईन अली ने 38 गेंदों में 29 रन बनाए। स्टार्क ने 4, टोड ने तीन विकेट लिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News