सचिन के बर्थडे पर Virat Kohli बरसाते हैं रन, देखिए IPL में 24 अप्रैल को क्या स्कोर बनाया?

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 11:37 PM (IST)

खेल डैस्क : क्रिकेट प्रशंसकों के लिए 24 अप्रैल 2025 का दिन बेहद खास रहा, क्योंकि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का 52वां जन्मदिन था और उसी दिन आईपीएल 2025 के 42वें मैच में विराट कोहली चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए मैदान पर उतरे। सचिन को अपना आदर्श मानने वाले कोहली को उनके जन्मदिन पर खेलते देखना फैंस के लिए किसी उत्सव से कम नहीं था। इस मौके पर कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया और 42 गेंदों में 70 रन की पारी खेली, हालांकि वे अपने नौवें आईपीएल शतक से चूक गए।


आईपीएल में अब तक 6 बार विराट कोहली ने 24 अप्रैल यानी सचिन के बर्थडे पर मैच खेला है। पहली बार यह घटनाक्रम 2009 में हुआ था जब विराट पंजाब के खिलाफ 2 गेंदों पर 3 ही रन बना पाए थे। 2014 में उन्होंने कोलकाता के खिलाफ 23 गेंदों पर 31 रन बनाए। 2015 में उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 46 गेंदों पर 62 रन बनाए। 2016 में उन्होंने गुजरात लायंस के खिलाफ 63 गेंदों पर नाबाद शतक जड़ा था। 2019 में वह पंजाब के खिलाफ 9 गेंदों पर 13 रन ही बना पाए थे लेकिन 2025 में उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 42 गेंदों पर 70 रन बना दिया कि वह इस स्पैशल दिन पर प्रदर्शन करने के लिए कितना उत्सुक रहते हैं। 


ऐसा रहा मुकाबला
जोश हेजलवुड की आखिरी ओवरों में कातिलाना गेंदबाजी के चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में 11 रन से जीत हासिल की है। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी थी। विराट कोहली ने 42 गेंदों पर 70 तो देवदत्त पडिक्कल ने 27 गेंदों पर 50 रन बनाकर टीम का स्कोर 5 विकेट पर 205 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी राजस्थान को जयसवाल और वैभव ने तेजतर्रार शुरूआत दी थी। जयसवाल अर्धशतक से चूक गए। इस दौरान मध्यक्रम में ध्रुव ज्यूरेल ने 47 रनों की पारी खेली। लेकिन अंत के ओवरों में हेजलवुड ने आकर तीन विकेट निकाले और राजस्थान को जीत हासिल करने से रोक दिया। हेजलवुड ने 33 रन देकर 4 विकेट लिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News