Ashes : आस्ट्रेलियाई टीम के प्रदर्शन से भड़का पूर्व विकेटकीपर, कहा- कमिंस का बेहद खराब प्रदर्शन रहा

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 03:13 PM (IST)

मेलबर्न : पूर्व विकेटकीपर इयान हीली ने ओल्ड टैृफर्ड में चौथे एशेज टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन के लिए आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा ,‘यह गर्व करने लायक दिन नहीं है।' ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 317 रन के जवाब में इंग्लैंड ने चार विकेट पर 384 रन बना लिए हैं। 

हीली ने कहा, ‘यह दिन गर्व करने लायक नहीं था। हम दबाव नहीं बना सके। कमिंस का बेहद खराब प्रदर्शन रहा। उसने दो कैच टपकाए।' उन्होंने कहा, ‘उसकी गेंदबाजी भी धारदार नहीं थी। इंग्लैंड के बल्लेबाज हम पर हावी हो गए। ट्रेविस हेड के लिए स्लॉग स्वीप बचाने को हमारे पास फील्डर ही नहीं था। हर तेज गेंदबाज के लिए सीमारेखा पर फील्डर था। क्या कहा जाए।' 

आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ट्रेंट कोपलैंड ने कहा कि अब टीम को यह टेस्ट जीतने के लिए काफी पापड़ बेलने होंगे। उन्होंने कहा, ‘पहले दिन हमने इतने मौके गंवाए और अब यहां से मैच जीतना कठिन है। बल्लेबाज अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके। इसके अलावा प्रमुख स्पिनर को टीम में नहीं रखा। ट्रेविस हेड से गेंदबाजी कराना भी महंगा पड़ा।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News