अश्विन ने रचा इतिहास, भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
punjabkesari.in Sunday, Feb 25, 2024 - 03:37 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेकर इतिहास रच दिया। घरेलू मैदान पर अपने 59वें टेस्ट में 351वां विकेट लेकर अश्विन ने महान अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है।
अश्विन ने रांची के जेएससीए इंटरनेशनल कॉम्प्लेक्स में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन लंच के बाद के सत्र में यह उपलब्धि हासिल की। अश्विन घरेलू मैदान पर 350 या उससे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीधरन, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और कुंबले के बाद 5वें गेंदबाज भी बने। बेन डकेट को आउट करने के बाद अश्विन ने कुंबले की बराबरी की, जिसके बाद उन्होंने ओली पोप को शून्य पर आउट करके उन्हें पछाड़ दिया।
घरेलू मैदान पर 350 या अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज
मुथैया मुरलीधरन - 73 टेस्ट में 493 विकेट
जेम्स एंडरसन - 105 टेस्ट में 434 विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड - 98 टेस्ट में 398 विकेट
आर अश्विन - 59 टेस्ट में 351 विकेट
अनिल कुंबले - 63 टेस्ट में 350 विकेट