बुमराह भारत के रोनाल्डो हैं, जब तक जरूरत न हो, उन्हें नहीं बदल सकते : इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 12:48 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_47_593756116bumrah-is-indias-ronald.jpg)
नई दिल्ली : इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बीच एक शानदार समानता दर्शाते हुए तेज गेंदबाज की अपूरणीय प्रकृति पर जोर दिया है। हार्मिसन का मानना है कि अगर बुमराह चोट के कारण आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाते हैं, तो यह रोनाल्डो के बिना फीफा विश्व कप जैसा होगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज में अहम भूमिका निभाने वाले बुमराह अपनी पीठ की सूजन से जूझ रहे हैं और उनके चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप चरण से बाहर होने की संभावना है। हालांकि हार्मिसन ने जोर देकर कहा कि भारत को नॉकआउट दौर के लिए उनकी वापसी की उम्मीद में उन्हें आखिरी क्षण तक टीम में रखना चाहिए। हार्मिसन ने अपने प्रमुख तेज गेंदबाज के साथ भारत के धैर्य के लिए एक आकर्षक तर्क दिया।
उन्होंने कहा, 'वह जसप्रीत बुमराह है। मेरे हिसाब से आप कभी भी जसप्रीत बुमराह की जगह नहीं ले सकते। और मेरा मतलब है, मैं उसे इतना आगे ले जाने के लिए फाइनल की सुबह तक भी जा सकता हूं क्योंकि वह जसप्रीत बुमराह है। वह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। भारतीय दृष्टिकोण से मेरा यही मानना है।'
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ने बुमराह की संभावित अनुपस्थिति की तुलना फुटबॉल विश्व कप से की जिसमें अब तक के सबसे महान फॉरवर्ड में से एक नहीं है। उन्होंने कहा, 'यह आपके सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना फुटबॉल विश्व कप में जाने जैसा है। पंद्रह साल पहले आप रोनाल्डो की जगह तब तक नहीं लेते जब तक आपको ऐसा करना न पड़े। मुझे लगता है कि भारत बुमराह के साथ ऐसा ही करेगा।'
हार्मिसन ने मजाक में यहां तक कहा कि भारत पूरे टूर्नामेंट में उसे 'एक पालकी में बिठाकर' ले जा सकता है और उम्मीद कर सकता है कि वह सेमीफाइनल या फाइनल तक उपलब्ध हो जाए। हार्मिसन ने कहा, 'यह 14 सदस्यीय टीम है। यह मेरे लिए ग्रुप गेम में काफी है। हम उसे सेमीफाइनल से पहले ही निकाल सकते हैं, सेमीफाइनल से भी ज्यादा। अगर वह फिट नहीं है, तो हम उसे बदल देंगे, ताकि अगर हमें कोई और चोट लग जाए तो हम उसे बदल दें। लेकिन वह जसप्रीत बुमराह है।'
चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होने वाली है, जिसमें दुनिया की शीर्ष आठ वनडे टीमें हिस्सा लेंगी। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा, क्योंकि उसने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है जिसके कारण ICC ने हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दी है। भारत के ग्रुप-स्टेज अभियान में बांग्लादेश (20 फरवरी), पाकिस्तान (23 फरवरी) और न्यूजीलैंड (2 मार्च) के खिलाफ मैच शामिल हैं। अगर भारत आगे बढ़ता है तो सेमीफाइनल 4 और 5 मार्च को होगा जबकि फाइनल 9 मार्च को होगा।