IND vs NZ : टेस्ट मैच के आखिरी दिन अश्विन तोड़ सकते हैं हरभजन सिंह का यह बड़ा रिकॉर्ड

punjabkesari.in Sunday, Nov 28, 2021 - 09:44 PM (IST)

कानपुर : भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने न्यूज़ीलैंड की दूसरी पारी में विल यंग को पगबाधा कर अपना 417वां अंतररष्ट्रीय विकेट लिया और इसके साथ ही वह भारत के महानतम ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की बराबरी पर पहुंच गए। 35 वर्षीय अश्विन के इस मैच से पहले तक 413 विकेट थे। पहली पारी में तीन विकेट लेकर उन्होंने अपने विकेटों की संख्या 416 पहुंचा दी और दूसरी पारी में अपना पहला विकेट लेने के साथ ही उनके 417 विकेट हो गए।

हरभजन ने 103 टेस्टों में 417 विकेट लिए थे जबकि अश्विन अपने 80 वें टेस्ट में इस उपलब्धि तक पहुंचे हैं। अश्विन इसके साथ ही टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में 13 वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके पास कानपुर टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन हरभजन से आगे निकलने का पूरा मौका रहेगा। 

टेस्ट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट

619 - अनिल कुंबले
434 - कपिल देव
417 - आर. अश्विन*
417 - हरभजन सिंह


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News