अश्विन ने IPL 2010 में धोनी की मास्टरमाइंड रणनीति को किया याद

punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 03:41 PM (IST)

चेन्नई (तमिलनाडु) : पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने उन्हें 5 बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जीतने वाली फ्रेंचाइजी में वापस लाया और बताया कि कैसे कैप्टन कूल ने कैश-रिच लीग में अपने शुरुआती दिनों में नई गेंद से उनका अच्छा उपयोग किया। 

अश्विन वरिष्ठ अधिवक्ता और तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) के पूर्व उपाध्यक्ष पीएस रमन द्वारा लिखित पुस्तक लियो - द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ चेन्नई सुपर किंग्स के विमोचन समारोह में बोल रहे थे। रविवार को पुस्तक विमोचन में CSK के स्टार एमएस धोनी और कोचिंग सेट-अप के दो महत्वपूर्ण सदस्य स्टीफन फ्लेमिंग और माइक हसी शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज क्रिस श्रीकांत ने भी अश्विन को सम्मानित किया। 

अश्विन ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि आईपीएल 2009 में दक्षिण अफ्रीका में दो मैच खेलने के बाद तत्कालीन CSK कप्तान धोनी ने फेसबुक पर उनसे कहा था कि आने वाले सत्र में उनका अच्छा उपयोग किया जाएगा। अश्विन ने याद करते हुए कहा, 'मैं मैदान पर गया और अजीब बात यह रही कि धोनी चोटिल हो गए और मैं 2-3 मैचों में अपनी फॉर्म खो बैठा। जब हम दोनों ने वापसी की, तो मुझे सचिन तेंदुलकर के सामने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ नई गेंद से गेंदबाजी करने का पहला मौका मिला।' 

उन्होंने कहा, 'धोनी ने मुझे नई गेंद दी, अपने कंधे उचकाए और चले गए। वह आपको बहुत कुछ नहीं बताते, लेकिन उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं कीरोन पोलार्ड को आउट कर सकता हूं (CSK के लिए 166 रनों का बचाव करते हुए)। किस्मत से पोलार्ड ने मेरी एक गेंद पर हवा में शॉट खेला और थिलन तुषारा तथा मुरली विजय ने अब तक के सबसे अजीबोगरीब कैच पकड़े।' 

अश्विन ने अपने क्रिकेट करियर और लोगों के जीवन में किस्मत की भूमिका को स्वीकार किया। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह चाहते थे कि धोनी पिछले साल धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट के दौरान उन्हें एक स्मृति चिन्ह भेंट करें, जो वह अपना आखिरी टेस्ट चाहते थे। उन्होंने कहा, 'MS नहीं आ पाए। उन्होंने मुझे यहां वापस बुलाकर एक बेहतर तोहफा दिया। इसलिए धोनी को धन्यवाद।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News