एशिया कप 2023 की तारीखों का ऐलान, 17 सितंबर को खेला जाएगा फाइनल

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 04:42 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : एशिया कप 2023 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। टूर्नामेंट की शुरूआत 31 अगस्त को होगी। पहला मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा और फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा।

एशिया कप के 16वें संस्करण में पाकिस्तान को चार मैचों की मेजबानी करनी है और बाकी के मैच श्रीलंका में होंगे। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल टूर्नामेंट में भाग लेंगे जिसमें कुल 13 वनडे मैच होंगे। टूर्नामेंट में इस साल तीन-तीन टीमों के दो ग्रुप होंगे, जिसमें शीर्ष दो टीमें सुपर फोर चरण में जगह बनाएंगी। सुपर फोर की शीर्ष दो टीमें फिर 17 सितंबर को फाइनल खेलेंगी।

PunjabKesari

भारत, पाकिस्तान और नेपाल एक ग्रुप में हैं जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान दूसरे ग्रुप में हैं। नेपाल ने इस साल की शुरुआत में काठमांडू में एसीसी मेन्स प्रीमियर कप के फाइनल में यूएई को हराकर मुख्य टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था। श्रीलंका मौजूदा चैंपियन है, जिसने पिछले साल फाइनल में पाकिस्तान को संयुक्त अरब अमीरात में हराया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News