टी20 फॉर्मेट में होगा Asia Cup 2025, ओमान और यूएई मेजबानी की दौड़ में

punjabkesari.in Monday, Jan 29, 2024 - 11:39 PM (IST)

खेल डैस्क : साल 2025 में होने वाले एशिया कप के लिए महत्वपूर्ण अपडेट बाहर आई है। बताया जा रहा है कि आगामी एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इससे पहले साल 2016 और 2022 में इसे टी20 फॉर्मेट में खेला गया था। पिछला एशिया कप वनडे फार्मेट में था क्योंकि सामने वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 था। एशिया कप पहले पाकिस्तान में होना था लेकिन आखिरी समय में इसे संयुक्त तौर पर श्रीलंका में खेला गया था। पाकिस्तान ने अपने चार मुकाबले घरेलू मैदानों पर खेले थे जबकि भारतीय टीम ने श्रीलंका में अपने सभी मुकाबले खेलकर जीत हासिल की थी। 

 

बहरहाल, एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने टी20 विश्व कप 2026 की बेहतर तैयारी के लिए इस आयोजन को टी20 प्रारूप में खेलने का फैसला किया है। एसीसी की आगामी वार्षिक आम बैठक में इस पर फैसला ले लिया जाएगा। यह बैठक इंडोनेशिया के बाली में दो दिनों में होगी। मेजबानी के लिए संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में बातचीत चल रही है। अगर यह यूएई में हुआ तो यह इस स्थल पर पांचवीं बार होगा। अगर ओमान में हुआ तो यहां पहली बार इसका आयोजन होगा।


पांच साल में दूसरी बार टी20 फॉर्मेट
साल 2016 : टी20आई, बांग्लादेश
साल 2018 : वनडे, यूएई
साल 2022 : वनडे, यूएई
साल 2023 : वनडे, श्रीलंका और पाकिस्तान
साल 2025 : टी20I, यूएई और ओमान


बता दें कि एशिया कप में भारतीय टीम का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है। भारतीय टीम ने अब तक 15 बार एशिया कप में हिस्सा लिया है। इस दौरान वह 8 बार चैम्पियन बनने में सफल हुआ है। इसके बाद सफल टीम श्रीलंका है जोकि 16 बार हिस्सा लेते हुए 6 बार यह खिताब जीत चुकी हैं। पाकिस्तान की टीम सिर्फ दो बार 2000 और 2012 में यह खिताब जीत चुकी है। फिलहाल एशिया कप में भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग, यूएई और नेपाल जैसी टीम है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News