एशियन शतरंज चैंपियनशिप 2025: निहाल सरीन का रजत पदक, वंतिका अग्रवाल ने दिखाई दमदार चुनौती

punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 12:02 AM (IST)

अल ऐन, संयुक्त अरब अमीरात ( निकलेश जैन) संयुक्त अरब अमीरात के अल ऐन में सम्पन्न हुई एशियन शतरंज चैंपियनशिप 2025 में भारत के ग्रांडमास्टर निहाल सरीन ने ओपन वर्ग में रजत पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया, वहीं महिला वर्ग में वंतिका अग्रवाल ने आखिरी राउंड में जीत दर्ज कर शीर्ष स्थान की दौड़ में दमदार चुनौती दी।

निहाल सरीन का शानदार प्रदर्शन

ग्रांडमास्टर निहाल सरीन ने टूर्नामेंट के अंतिम राउंड में शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी की तरह खेलते हुए, लीड कर रहे ईरान के GM बर्दिया दानेशवर को हराया और 7/9 अंकों के साथ बराबरी पर पहुँच गए।
हालांकि दोनों खिलाड़ियों के अंक समान रहे, लेकिन टाईब्रेक स्कोर (प्रतिद्वंद्वियों की औसत रेटिंग) के आधार पर बर्दिया दानेशवर को स्वर्ण और निहाल सरीन को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। यह निहाल के करियर का एक और शानदार उपलब्धि रहा और उन्होंने अगले विश्व कप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है।

महिला वर्ग में वंतिका अग्रवाल की चुनौती

महिला वर्ग में भारत की वंतिका अग्रवाल ने अंतिम राउंड में मंगोलिया की नेता बाट-एर्देने मंगुन्ज़ुल को हराकर जोरदार वापसी की और शीर्ष पर पहुँच गईं।हालांकि, चीन की IM सोंग युशिन, उज्बेकिस्तान की गुलरुखबेगिम तोखिरजोनोवा को सिर्फ 32 चालों में मात देकर आगे निकल गईं। चार खिलाड़ियों के बीच समान अंक रहने के बाद टाईब्रेक स्कोर के आधार पर सोंग युशिन को स्वर्ण, मंगुन्ज़ुल को रजत और बाला-बाएवा को कांस्य पदक मिला। वंतिका टाईब्रेक में चूक गईं, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा।

भारतीय दल का प्रदर्शन

पुरुष वर्ग में भारत के कुल दस खिलाड़ी शीर्ष 20 में शामिल रहे, निहाल सरीन (7 अंक) के अलावा इनियान पीए, राजा ऋत्विक आर, नारायणन एस एल और प्रणेश एम ने 6.5 अंक बनाकर शीर्ष 10 में जगह बनाई। वहीं, हर्षवर्धन जी बी, कार्तिकेयन मुरली, प्रनव आनंद, अभिमन्यु पुराणिक और भरत सुब्रमण्यम एच ने 6 अंक के साथ शीर्ष 20 में अपना स्थान सुनिश्चित किया।

एशियन शतरंज चैंपियनशिप 2025 की महिला वर्ग में भी भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और कुल छह भारतीय खिलाड़ियों ने शीर्ष 20 में स्थान बनाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वंतिका अग्रवाल ने सात अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया और स्वर्ण पदक की दौड़ में अंत तक बनी रहीं। श्रीजा शेषाद्रि ने 6.5 अंकों के साथ पांचवां स्थान प्राप्त किया ,रक्षिता रवि, डब्ल्यूजीएम मैरी एन गोम्स, पद्मिनी राउत और सविता श्री बी ने 6-6 अंक बनाकर क्रमशः 12वें, 13वें, 14वें और 15वें स्थान पर कब्जा किया। वहीं अनुभवी स्वाति घाटे ने भी 5.5 अंकों के साथ 17वां स्थान हासिल किया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News