एशियाई खेल : अविनाश साबले ने रचा इतिहास, 3000 मीटर स्टीपलचेज में जीता गोल्ड

punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 05:25 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के अविनाश साबले ने एशियाई खेलों में पुरूषों की 3000 मीटर स्टीपलचेस में स्वर्ण पदक जीत लिया है। अविनाश साबले एशियन गेम्स के इतिहास में 3000 मीटर स्टीपलचेज में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष एथलीट भी बन गए हैं। इसी के साथ ही एशियन गेम्स 2023 में एथलेटिक्स (ट्रैक और फील्ड) में भारत का ये पहला गोल्ड मेडल भी है। साबले ने 8:19:50 समय के साथ पहला स्थान हासिल किया। 

अविनाश के गोल्ड जीतने से भारत के अब कुल 42 मेडल हो गए है जिसमें 12 गोल्ड के अलावा 16 सिल्वर और इतने ही ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। गौर हो कि महाराष्ट्र के बीड़ के रहने वाले अविनाश कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में नेशनल रिकॉर्ड के साथ सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। 2019 में दोहा में हुई एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News