एशियाई खेल : बांग्लादेश को 12-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय पुरूष हॉकी टीम

punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 06:07 PM (IST)

हांगझोउ : कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह की हैट्रिक की मदद से भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने एशियाई खेलों में पूल ए के मैच में बांग्लादेश को 12.0 से हराकर पूल में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारतीय टीम ने पूल चरण के पांच मैचों में 58 गोल किये और सिर्फ पांच गोल गंवाए। इससे पहले भारतीय टीम ने उजबेकिस्तान को 16.0 से, सिंगापुर को 16.1 से, पाकिस्तान को 10.2 से और जापान को 4.2 से हराया था। 

भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत (दूसरा, चौथा और 32वां मिनट) और मनदीप सिंह ने (18वां, 24वां और 46वां मिनट) तीन तीन गोल दागे। वहीं अभिषेक (41वां और 57वां) ने दो गोल किए जबकि अमित रोहिदास (28वां), ललित उपाध्याय (23वां), गुरजंत सिंह (56वां) और नीलाकांता शर्मा (47वां) ने एक एक गोल किए। 

बांग्लादेश की टीम भारतीय गोल पर हमले नहीं कर सकी और एक बार फिर भारतीय गोलकीपर मूक दर्शक बने रहे। अब चार अक्टूबर को होने वाले सेमीफाइनल में भारत का सामना पूल बी की दूसरे नंबर की टीम से होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News