यूएई के Asif Khan ने 42 गेंद में जड़ा शतक, 38वें ओवर में करने आए थे बल्लेबाजी

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 05:40 PM (IST)

खेल डैस्क : कीर्तिपुर के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 मुकाबले में यूएई के आसिफ खान ने नेपाल के खिलाफ वीरवार को खेलते हुए महज 41 गेंदों में शतक बना दिया। आसिफ 37.3 ओवर होने पर क्रीज पर आए थे। तब यूएई का स्कोर मात्र 175 रन था। आसिफ ने ताबड़तोड़ शॉट लगाए और 4 चौके और 11 छक्कों की मदद से 101 रन ठोक दिए और साथ ही साथ टीम का स्कोर 310 रन तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी नेपाल की टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर पााई।

----------------------------------------------

Virat Kohli Unique Records

 

---------------------------------------------

 

वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज शतक
31 एबी डीविलियर्स, दक्षिण अफ्रीका बनाम विंडीज
36 कोरी एंडरसन, न्यूजीलैंड बनाम विंडीज
37 शाहिद अफरीदी, पाकिस्तान बनाम श्रीलंका
41 आसिफ खान, यूएई बनाम नेपाल
45 ब्रायन लारा, विंडीज बनाम बांग्लादेश

 

 

इसलिए खास है आसिफ का शतक
आसिफ ने 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। इसके बाद उन्होंने लगातार बड़े शॉट लगाने शुरू कर दिए। नेपाल ने 48वें ओवर में 17, 49वें ओवर में 26 तो 50वें ओवर में 12 रन दिए। अकेले आसिफ ही 11 गेंद खेलकर 49 रन बनाने में सफल रहे। उन्होंने 11 गेंदों में से 7 गेंदों को सीधा बाऊंड्री पार पहुंचाया। 

 

कौन हैं आसिफ खान?
अंडर-19 क्रिकेट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुके आसिफ ने पिछले साल मार्च में वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने 2007 में अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला था। वह नेपाल के लिए पहला शतक बनाने में सफल रहे थे। आसिफ ने अब तक 16 वनडे में 36.58 की औसत से 439 रन बनाए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News