विनोद कांबली और उनकी पत्नी पर लगा मारपीट का आरोप, FIR दर्ज

punjabkesari.in Monday, Jul 02, 2018 - 11:14 AM (IST)

नई दिल्लीः भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया विवादों में फंस गए हैं। दोनों पर 58 साल के एक शक्स ने मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में एफआईआर दर्ज करवा दी है। जिसके बाद कांबली ने कहा कि वो भी इस मामले में क्राॅस एफआईआर दर्ज कराएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा मुंबई के एक माॅल में हुआ।

माॅल में हुआ हादसा
जिस शक्स के साथ मारपीट हुई उसका नाम राजेंद्र कुमार तिवारी है। मीडिया जानकारी के अनुसार राजेंद्र का हाथ कांबली की पत्नी के हाथ से टच हो गया था। हादसे के बाद राजेेंद्र के बेटे अंकुर ने बताया, ''रविवार का दिन होने की वजह से मॉल में भीड़भाड़ थी। मेरे पिता मेरी बेटी को गेमिंग जोन से लेकर फूड कोर्ट आ रहे थे। इसी दौरान यह घटना हुई। उनको तो पता भी नहीं चला कि उनका हाथ किसी से टच हो गया है।''

PunjabKesari

पीड़ित के बेटे को भी निकाली गालियां
पीड़ित के बेटे ने कहा, ''मेरे पिताजी के मुंह पर एक मुक्का पड़ा। कुछ पलों तक उन्हें पता ही नहीं चला कि क्या हो रहा है। वह फूड कोर्ट आए और उन्होंने हमें यह घटना बताई। मैं कांबली के पास गया और उन्हें समझाने की कोशिश की ताकि यह मामला हल हो सके। मुझे धक्का दिया गया और गालियां सुनने को मिलीं।''

कांबली और एंड्रिया के गलत व्यवहार के बाद कराई FIR
उन्होंने आगे कहा, ''कांबली की पत्नी ने अपनी सैंडिल निकाली और मुझे पीटने के लिए तैयार खड़ी थीं। मैं तो उन्हें यह बताने गया था कि हम उनका सम्मान करते हैं और यह गलती से हो गया होगा। उनके ऐसे व्यवहार के बाद हम पुलिस स्टेशन गए और शिकायत दर्ज कराई।'' अंकुर के हाथ में भी नाखूनों की खरोंचें आई हुई हैं। इस मामले में बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 504 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर किसी का अपमान करना) और धारा 323 (हिंसक रूप से किसी को दंडित करके नुकसान पहुंचाना) में केस दर्ज किया गया है।

PunjabKesari

कांबली का कहना- मेरी पत्नी को गलत तरीके से किया टच
वहीं इस मामले में कांबली ने बातचीत करते हुए कहा, ''उस आदमी ने मेरी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया। मुझे उसके खिलाफ केस दर्ज करना चाहिए। उसने मेरी पत्नी को गलत तरीके से टच किया था। मैंने मुंबई पुलिस को इस बारे में ट्वीट किया है। हम इस केस में फॉलो अप करेंगे।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News