ATP Ranking: दिविज शरण बने भारत के नंबर एक युगल खिलाड़ी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 30, 2018 - 09:30 AM (IST)

नई दिल्ली: दिविज शरण ताजा 'एटीपी' रैंकिंग में रोहन बोपन्ना को पछाड़कर भारत के नंबर एक युगल खिलाड़ी बन गए । शरण ताजा 'एटीपी' रैंकिंग में 38वें स्थान पर है । वह अर्टेम सिटाक के साथ युगल र्सिकट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं । वह पहली बार देश के नंबर एक युगल खिलाड़ी बने हैं । बोपन्ना नौ पायदान खिसककर 39वें स्थान पर है । 
PunjabKesari
लिएंडर पेस दो पायदान चढकर 60वें स्थान पर पहुंच गए। जीवन नेदुंचेझियान कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 72वीं रैंकिंग पर पहुंच गए। शरण ने कहा, ‘भारत का सर्वोच्च रैंकिंग वाला खिलाड़ी होने का अहसास अछ्वुत है । यह आसान नहीं है । महेश, लिएंडर और रोहन ने पिछले दो दशक में युगल र्सिकट में अपना दबदबा बनाकर हमारे लिए मार्ग प्रशस्त किया ।’  
PunjabKesari
शरण ने इस साल एक ही चैलेंजर टूर्नामेंट जीता लेकिन विम्बलडन में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे । एकल में युकी भांबरी एक पायदान गिरकर 108वें स्थान पर है । रामकुमार रामनाथन तीन पायदान चढकर 121वें और प्रग्नेश गुणेश्वरन चार पायदान चढकर 142वें स्थान पर है । डब्ल्यूटीए रैंकिंग में अंकिता रैना 197वें और करमन कौर थांडी 215वें स्थान पर है ।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News