''ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को IPL खेलना चाहिए'', मैक्सवेल की टी20 विश्व कप को लेकर साथी प्लेयर्स को सलाह

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 02:48 PM (IST)

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के स्टार हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल ने कहा है कि जब तक वह चल पा रहे हैं, दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल में खेलते रहेंगे। 35 वर्ष के मैक्सवेल हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप जीत के नायकों में से एक रहे हैं। वह अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलेंगे। 

मैक्सवेल ने कहा, ‘आईपीएल शायद आखिरी टूर्नामेंट होगा जो मैं खेलता रहूंगा। जब तक मैं चल सकता हूं, आईपीएल खेलता रहूंगा।' उन्होंने कहा, ‘मेरे पूरे करियर में आईपीएल का काफी योगदान रहा है। जिन लोगों से मैं मिला हूं या जिन कोचों के मार्गदर्शन में खेला है। जिन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेला हूं। इससे मुझे बहुत फायदा मिला है।' उन्होंने कहा, ‘आपको एबी डिविलियर्स और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के साथ दो महीने खेलने का मौका मिल रहा है। दूसरे मैच देखते समय उनसे बात कर पा रहे हैं। इससे ज्यादा सीखने का मौका क्या हो सकता है।' 

मैक्सवेल का मानना है कि अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को आईपीएल खेलना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल खेलेंगे। यहां वेस्टइंडीज के समान हालात होंगे और गेंद स्पिन लेगी।' मैक्सवेल बिग बैश लीग के पहले मैच में ब्रिसबेन हीट्स के खिलाफ मेलबर्न स्टार्स के कप्तान होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News