फॉलोआन बचाने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का जोरदार जश्न, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने की आलोचना

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 01:01 PM (IST)

ब्रिसबेन : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन फॉलोआन बचाने के बाद ड्रेसिंग रूम में भारतीय खिलाड़ियों के जश्न पर मौजूदा और पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने हैरानी जताई है। आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने आखिरी विकेट के लिये 47 रन की साझेदारी करके भारत को फॉलोआन से बचाया। 

ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने कहा, ‘हमने खेल के बाद इस पर बात की और हम उनके जश्न से हैरान थे, खासकर मैच में हमारे प्रदर्शन को देखते हुए। हमें अपने प्रदर्शन पर गर्व है। मुझे लगता है कि मैच में अपनी स्थिति को लेकर वह संतुष्ट थे।'

पूर्व क्रिकेटर ब्राड हाडिन ने कहा, ‘मैं यह देखकर हैरान रह गया। उन्होंने फॉलोआन ही बचाया था और मैच में काफी कुछ होना बाकी था।' 

पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा, ‘मुझे याद है कि 2005 में इंग्लैंड ने भी ऐसा ही कहा था जब हम ड्रॉ के लिए खेल रहे थे और हमने थोड़ी खुशी जताई थी।' आकाश दीप ने चौथे दिन चौका लगाकर जैसे ही फॉलोआन का आंकड़ा पार किया, भारतीय ड्रेसिंग रूम में कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज विराट कोहली अपनी प्रसन्नता छिपा नहीं सके। 

मैच की बात करें तो बारिश के कारण बार बार बाधित हुआ ब्रिसबेन टेस्ट आखिरकार पांचवें दिन बुधवार को ड्रॉ पर रहा जिससे भारत ने राहत की सांस ली होगी और पांच मैचों की श्रृंखला अब 1-1 से बराबरी पर ही है। पांचवें दिन ने भारत ने 9 विकेट पर 252 रन से आगे खेलते हुए 24 गेंद में 8 रन और जोड़े। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 7 विकेट पर 89 रन के स्कोर पर घोषित करने का साहसिक फैसला लेकर भारत को 275 रन का लक्ष्य दिया। 

बारिश के कारण सुबह के सत्र में खेल नहीं हो सका और अब नतीजा निकलने के लिये पर्याप्त समय नहीं बचा देखते हुए आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने विकेट की चिंता किये बिना ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। आस्ट्रेलिया ने 18 ओवर खेले और एलेक्स कैरी (20 गेंद में 20 रन), पैट कमिंस (10 गेंद में 22 रन) और ट्रेविस हेड (19 गेंद में 17 रन) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। भारत ने दूसरी पारी में 2.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के आठ रन बना लिए थे जब बारिश के कारण चाय ब्रेक जल्दी लेना पड़ा। इसके बाद बारिश तेज हो गई और कोई खेल नहीं हो सका। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News