विश्व कप में इस बात पर निर्भर करेगी ऑस्ट्रेलिया की सफलता: पोंटिंग

punjabkesari.in Thursday, May 23, 2019 - 05:02 PM (IST)

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को लगता है कि 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे विश्व कप में मौजूदा चैम्पियन टीम की सफलता स्पिन गेंदबाजी और स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी पर निर्भर करेगी। पोंटिंग ने ‘सिडनी मोर्निंग हेरल्ड' से कहा, ‘विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि वे स्पिन के खिलाफ कैसी बल्लेबाजी करते हैं और किस तरह से स्पिन गेंदबाजी करते है।' 

उन्होंने कहा, ‘पिछले 12 से 18 महीने में टीम का प्रदर्शन इस पर निर्भर रहा है। एडम जंपा अच्छी गेंदबाजी कर रहे, नाथन लियोन भी टीम में है और जरूरत पड़ने पर ग्लेन मैक्सवेल भी अच्छी भूमिका निभा सकते हैं।' पोंटिंग ने कहा कि मध्यक्रम में स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी पर संशय था लेकिन डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ की वापसी से टीम को मजबूती मिली है। 

खिलाड़ी के तौर पर 1999 और कप्तान के तौर पर 2003 तथा 2007 में विश्व कप जीतने वाले पोंटिंग ने कहा, ‘मुझे लगता है कि 12-18 महीने पहले की तुलना में स्पिन के खिलाफ हमारे मध्यक्रम की बल्लेबाजी बेहतर हुई है। टीम में वार्नर और स्मिथ के आने से स्पिन के खिलाफ मध्यक्रम को मजबूती मिली है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News