14.25 करोड़ में बिके ग्लेन मैक्सवेल पहले ही मैच में फेल, RCB की हुई जमकर ट्रोलिंग

punjabkesari.in Monday, Feb 22, 2021 - 04:00 PM (IST)

नई दिल्ली : आईपीएल ऑक्शन में रिकॉर्ड 14.25 करोड़ की राशि पाकर चर्चा में आए ग्लेन मैक्सवेल ऑक्शन के बाद अपने पहले ही मैच में मात्र एक रन बनाकर पवेलियन की ओर चलते बने। क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में जब ऑस्ट्रेलिया के 16 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे तब मैक्सवेल ने क्रीज पर कदम रखा था। फैंस को उम्मीद थी कि वह बढ़ी पारी खेलेगी लेकिन उम्मीद के ऊलट वह जल्दी आऊट हो गए। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 53 रन से गंवा दिया। 

NZ vs AUS, Glenn Maxwell, RCB, IPL Auction 2021, Trolling, Cricket news in hindi, sports news, New Zealand vs Australia, Cricket news in hindi, sports news, आईपीएल ऑक्शन, मैक्सवेल

मैक्सवेल का न चलना आरसीबी के लिए कहीं न कहीं बड़ा घाटा है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम में कुल पांच खिलाड़ी ऐसे हैं जोकि आरसीबी में खेलते हैं। पांचों प्लेयर का प्रदर्शन औसत से भी नीचे रहा जिसके चलते सोशल मीडिया पर आरसीबी को खूब ट्रोल किया गया। देखें ट्विट्स-

NZ vs AUS, Glenn Maxwell, RCB, IPL Auction 2021, Trolling, Cricket news in hindi, sports news, New Zealand vs Australia, Cricket news in hindi, sports news, आईपीएल ऑक्शन, मैक्सवेल

बता दें कि आईपीएल 2020 में ग्लेन मैक्सवेल बुरी तरहफ्फ्लॉप रहे थे। किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए वह एक भी छक्का नहीं लगा पाए थे। हालांकि जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई तो टी-20 मैचों में मैक्सवेल का बल्ला खूब चला था। उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ 160 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। लेकिन ऑक्शन में महंगा बिकने के बाद मैक्सवेल का पहले ही मैच में ऐसे आऊट होना एक बार फिर से सवाल खड़े कर गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News