...तब मैंने अपना रवैये बदला, शराब पीना भी बंद कर दिया- विदाई टेस्ट पर बोले डेविड वॉर्नर
punjabkesari.in Saturday, Jan 06, 2024 - 06:47 PM (IST)
सिडनी : आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने शनिवार को यहां अपने घरेलू मैदान एससीजी पर पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में 75 गेंद में 57 रन बनाकर अपने शानदार करियर का अंत किया। आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान पर 8 विकेट की जीत से श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। वॉर्नर जानते हैं कि वह ‘हर किसी के पसंदीदा' नहीं रहे हैं और उनका कहना है कि अगर उन्हें यह सब फिर से शुरू करना होता तो वह शायद थोड़ा और धैर्य दिखाते।
David Warner’s biggest cheerleaders rallied behind him in his farewell Test match 👏#WTC25 | #AUSvPAK pic.twitter.com/xQJ8kFtQrj
— ICC (@ICC) January 6, 2024
An incredible day as we farewelled a legend of our sport and secured another home series.
— Cricket Australia (@CricketAus) January 6, 2024
Thanks for making it special, Sydney 💖 pic.twitter.com/HTdwluY4vo
वॉर्नर ने कहा कि इतने वर्षों में, मैं हर किसी का पसंदीदा खिलाड़ी नहीं रहा हूं। लेकिन मैंने जितना हो सके उतना अच्छा खेल खेला और टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की। उन्होंने कहा- अगर मेरे पास फिर से यही समय होता और मुझे यह पता होता, तो मैं शायद थोड़ा और धैर्य दिखाता।
For the final time, David Warner leaves the Test arena to a standing ovation from his home crowd 👏 #AUSvPAK pic.twitter.com/EOrHijY6ke
— 7Cricket (@7Cricket) January 6, 2024
वॉर्नर को आक्रामक खिलाड़ी के तौर पर देखा जाता है जो हमेशा छींटाकशी के लिए तैयार रहता। हमेशा प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों से शब्दों की जंग में शामिल रहते जो विशेषकर उनके करियर के शुरूआती हिस्से में हुआ। वह दक्षिण अफ्रीका में 2018 में गेंद से छेड़छाड़ विवाद का भी केंद्र में रहे थे जिसके लिए उन पर प्रथम श्रेणी क्रिकेट से एक साल का निलंबन लगा और आस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी से उन्हें आजीवन प्रतिबंध झेलना पड़ा।
What a player, what a career.
— Cricket Australia (@CricketAus) January 6, 2024
Thanks for everything, @davidwarner31 👏 pic.twitter.com/iGyfGe5HIq
उन्होंने कहा कि जब मैंने शुरूआत की थी तो टीम में मेरी भूमिका यही थी कि प्रतिद्वंद्वी टीम को उकसाऊं। पर ये शुरूआती दिन थे और पहली धारणा को बदलने का दूसरा मौका नहीं मिलता। लेकिन मैंने वह भरोसा फिर से बनाने की कोशिश की है। वॉर्नर ने कहा कि वह बाद के वर्षों में शीर्ष स्तर के क्रिकेट में अपने रवैये में बदलाव करने में सफल रहे जिसमें उन्होंने शराब पीना भी बंद कर दिया। उन्होंने कहा- मैं जुनून से खेल रहा था और मैं थोड़ा शांत हो गया हूं और असल में मैं ऐसा ही हूं।
Shan Masood, on behalf of the Pakistan team, gifts Babar Azam's signed playing top to David Warner 🤝 #AUSvPAK pic.twitter.com/MCGUDQ9Bqv
— 7Cricket (@7Cricket) January 6, 2024
वॉर्नर ने कहा- मुझे लगता है कि खेल भी बहुत बदल गया है। आप कई खिलाड़ियों के साथ और खिलाफ खेल रहे हो। आपको आक्रामक होने की कोई जरूरत नहीं है, ऐसा करने के अन्य तरीके भी हैं। वॉर्नर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में महान रिकी पोंटिंग (27,368) के बाद सभी प्रारूपों में 18,612 रन के साथ आस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज के तौर पर खेल को अलविदा कहा।
Well played, @davidwarner31 🇦🇺👏 pic.twitter.com/hB0v7sV1fM
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 6, 2024
उन्होंने टेस्ट में 44.49 की औसत से 8786 रन बनाए जिनमें 26 शतक और 37 अर्धशतक जड़े थे। उन्होंने 161 वनडे में 45.30 की औसत से 6932 रन जोड़े जिसमें 22 शतक और 33 अर्धशतक शामिल रहे। वह पहले ही वनडे से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं, लेकिन दुनिया भर में टी20 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू टी20 लीग के लिए उपलब्ध रहेंगे।