सिडनी में सीरीज न हार जाए इसलिए ऑस्ट्रेलिया ने स्पिनर लाबुशेन को बुलाया वापस

punjabkesari.in Sunday, Dec 30, 2018 - 06:10 PM (IST)

मेलबोर्न : भारत से तीसरा टेस्ट हारने के बाद सिडनी में 3 जनवरी से शुरू होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट में बराबरी हासिल करने के उद्देश्य से ऑस्ट्रेलिया ने लेग स्पिन ऑलराउंडर मार्नस लाबुशेन को टीम में शामिल किया है। अभी से यह माना जा रहा है कि सिडनी की पिच से स्पिनरों को मदद मिल सकती है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने तीसरे टेस्ट के बाद कहा- मार्नस को टीम में शामिल किया गया है। वह हमारे साथ सिडनी जाएंगे जिसके बाद हम हालात को देखेंगे।
सिडनी की पिच स्पिनरों को मदद दे सकती है और हम पिच देखने के बाद अपने टीम संयोजन पर विचार कर सकते हैं। लाबुशेन ने इस वर्ष के शुरू में यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ पदार्पण किया था और दोनों टेस्ट खेले थे। उन्होंने 43 रन का अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया था और अपनी लेग स्पिन से सात विकेट लिए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News