विश्व कप मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों ने मार्श तथा वार्न को दी श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Saturday, Mar 05, 2022 - 10:34 AM (IST)

हैमिल्टन : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों ने शनिवार को यहां विश्व कप मैच से पहले रॉड मार्श और शेन वार्न के सम्मान में ब्लैक आर्म बैंड पहना और एक मिनट का मौन रखा। ऑस्ट्रेलियाई महान खिलाड़ी मार्श और वार्न दोनों का 24 घंटे के भीतर निधन हो गया। जहां 74 वर्षीय मार्श का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ, वहीं वार्न का भी 52 वर्ष की आयु में एक संदिग्ध दिल का दौरा पड़ने से शुक्रवार को निधन हो गया। 

वॉर्न ने 1992 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। वह अब तक के सबसे सफल लेग स्पिनर थे। उन्होंने 145 टेस्ट खेले, जिसमें 708 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने एक पारी में 37 बार पांच विकेट और 10 मर्तबा 10 विकेट लिए थे। 194 एकदिवसीय मैचों में वार्न ने 293 विकेट झटके। वहीं मार्श ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 96 टेस्ट और 92 एकदिवसीय मैच खेले। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News