ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने बनाया- बीयर कप का टावर, नाम दिया- बीयर स्नेक

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 06:35 PM (IST)

जालन्धर : फीफा फुटबॉल विश्व कप के तहत खिलाडिय़ों से ज्यादा उत्साहित हमेशा दर्शक ही रहते हैं। इसकी उदाहरण बीते दिन फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच के बाद देखने को मिली।
PunjabKesari
दरअसल वैस्ट ऑस्ट्रेलिया में दर्शकों के लिए फैन जोन बनाया गया था जिसमें लगी बड़ी स्क्रीन पर सभी मैच देखते हैं।
PunjabKesari
इसी दौरान पर्थ से आए तीन भाइयों ने लोगों से बीयर कप लेकर बीयर स्नेक बनाना शुरू कर दिया।
PunjabKesari
देखते ही देखते इस गेम में हिस्सा लेने के लिए कई लोग आ गए। सारे कप लाल और हरे रंग के थे। 
PunjabKesari
फैन इस गेम में हिस्सा लेने के लिए इतने उत्साहित हो गए कि एक दूसरे के कंधों पर चढ़कर कप के ऊपर कप टिकाने लगे।
PunjabKesari
थोड़े देर में ही जब कप की हाइट तक पहुंचना असंभव हो गया तब जाकर इस गेम को बंद किया गया। लेकिन तब भी करीब 1000 से ज्यादा कप इक_े किए जा चुके थे।
PunjabKesari
ऑस्ट्रेलिया की टीम चाहे ही फ्रांस से हार गई लेकिन दर्शकों द्वारा मनाया गए इस उत्साह की वीडियो इन दिनों सोशल साइट्स पर वायरल हैं। लोग प्रशंसकों के जज्बे को सलाम कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News