ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 में बनाए 2 रिकॉर्ड, विंडीज को 11 रनों से हराया
punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2024 - 07:25 PM (IST)
खेल डैस्क : डेविड वॉर्नर की 70 रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद ऐडम जम्पा के 3 विकेट की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को पहले टी-20 में वेस्टइंडीज को रोमांचक मुकाबले में 11 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मैच में 2 रिकार्ड भी बने। शॉन ऐबट एक ही अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले में 4 कैच पकड़ कर ब्रेट ली के 3 कैच के रिकार्ड को तोड़ गए। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच संयुक्त स्कोर 415 बना जोकि रिकॉर्ड है।
A run-fest in Hobart but the Aussies take a 1-0 series lead #AUSvWI pic.twitter.com/BAkVJV5pl3
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 9, 2024
214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की अच्छी रही और उसने सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की। ब्रैंडन किंग ने 37 गेंदों में 53 रन और जॉनसन चाल्र्स ने 25 गेंदों में 42 रन बनाए। निकोलस पूरन 18 रन, कप्तान रोवमन पॉवेल 14 रन, शे होप 16 रन, आंद्रे रसल एक रन, शरफेन रदरफोर्ड 7 रन और रोमारियो शेफर्ड 2 रन बनाकर आउट हुए।
And he brings up his half-century in just 22 balls! #AUSvWI pic.twitter.com/FK1K2Eo6Av
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 9, 2024
जेसन होल्डर 34 और अकील हुसैन 7 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 202 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऐडम जम्पा ने 3 विकेट लिए। माकर्स स्टॉयनिस को 2 विकेट मिले। शॉन ऐबट, ग्लेन मैक्सवेल और जेसन बेहरनडॉर्फने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
Big player v big player.
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 9, 2024
Adam Zampa comes up trumps against Andre Russell.
Is that the match?#PlayOfTheDay | #AUSvWI pic.twitter.com/Xk1MozKuIf
इससे पहले डेविड वॉर्नर के 36 गेदों में 70 रनों की अर्धशतकीय पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 214 रनों का लक्ष्य दिया था। आज यहां वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की डेविड वार्नर और जोश इंग्लिस की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट लिए 93 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट जोश इंग्लिस के रूप में गिरा। उन्होंने 25 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाए। उन्हें होल्डर ने पॉवेल के हाथों कैच आउट कराया। 13वें ओवर में वार्नर 36 गेंदों मे 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 70 रन जोसफ का शिकार बने।
कप्तान मिचेल मार्श 16 रन, ग्लेन मैक्सवेल 10 रन, माकर्स स्टॉयनिस नौ रन और मैथ्यू वेड 21 रन बनाकर आउट हुए। टिम डेविड 37 रन और ऐडम जम्पा 4 रन पर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 213 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज की ओर से आंद्रे रसल ने 3 विकेट लिए। अल्जारी जोसेफ को 2 विकेट मिले। जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।