ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को वनडे टीम में नहीं मिली जगह, दिया यह बड़ा बयान
punjabkesari.in Thursday, May 20, 2021 - 02:31 PM (IST)

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर कैमरन ग्रीन ने वेस्ट इंडीज दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की सफेद गेंद टीम में न चुने जाने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। कैमरन ने एक बयान में कहा कि मुझे पहले यह बताया गया था कि मैं टीम में शामिल हूं, लेकिब बाद में कहा गया कि मैं टीम का हिस्सा नहीं हूं। टीम में बाकी नामों को देखने के बाद यह कह सकते हैं कि मुझे क्यों शामिल नहीं किया गया। पिछले साल बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी टीम में चुने गए हैं, लेकिन दुर्भाग्य से मेरा नाम इसमें नहीं है।
यह अच्छी टीम है और वास्तव में वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इस साल ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज खेलेगी और इसका शैड्यूल भी घोषित कर दिया गया है। कैमरन ग्रीन का लक्ष्य एशेज में खेलना है। कैमरन ने कहा कि बचपन में एशेज देखते हुए बड़ा हुआ हूं और इसकी कई यादें मेरे साथ जुड़ी हैं। एश्टन एगर ने 2013 में 98 रन बनाए थे, बाद में इसके बारे में काफी चर्चा हुई थी।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल कैमरन ग्रीन को भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने का मौका मिला था। पिछले साल भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट जीवन की शुरुआत करने वाले कैमरन ग्रीन ने अब तक 4 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 236 रन आए हैं। एक अर्धशतकीय पारी उनके बल्ले से निकली है। गेंदबाजी में उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ। इसके अलावा एक वनडे मैच में उन्हें खेलने का मौका मिला है। इसमें उनके नाम 21 रन है।