उस्मान ख्वाजा ने खेली एक इनिंग में 400+ गेंदें, भारत में कोई ऑस्ट्रेलियाई नहीं कर पाया ऐसा, देखें रिकॉर्ड
punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 03:08 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह भारत में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने वाले विदेशी खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। ख्वाजा ने अपनी पारी के दौरान कुल 422 गेंदों का सामना किया और 21 चौकों की मदद से 180 रन बना डाले।
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर की शतकीय पारी की वजह से चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में कंगारू टीम 400 से ज्यादा का स्कोर बनाने में सफल रही। इसी के साथ ही ख्वाजा एक इनिंग में 400 के अधिक गेंदों का सामना करने वाले 8वें विदेशी खिलाड़ी बन गए। उन्होंने भारत में ऑस्ट्रेलियाई के रूप में एक इनिंग में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। इससे पहले ग्राहम यलोप, स्टीव स्मिथ, एलन बॉर्डर और शेन वॉर्टसन ने भारत में एक पारी में सबसे ज्यादा गेंदें खेली थी।
भारत में एक इनिंग में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
उस्मान ख्वाजा - 422, अहमदाबाद 2023
ग्राहम यलोप - 392, कोलकाता 1979
स्टीव स्मिथ - 361, रांची 2017
एलन बॉर्डर - 360, चैन्नई 1979
शेन वॉर्टसन - 338, मोहाली 2010
गौर हो कि भारत ने पहला और दूसरा टेस्ट जीतने के बाद तीसरे मैच में हार का सामना किया था। ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट में जीत दर्ज करते हुए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी। अब भारत को चौथे टेस्ट में जीत के साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने का इंतजार है।