सिर पर लगी गेंद, अस्पताल में तोड़ा दम, आज ही के दिन हुई थी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 11:14 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दस साल पहले 27 नवंबर को क्रिकेट जगत को उस समय झटका लगा जब 25 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की अस्पताल में मौत हो गई। शेफील्ड शील्ड मैच में बल्लेबाजी करते समय सिर के निचले हिस्से में गेंद लगने से दो दिन बाद उनकी मौत हो गई। उन्हें बचाने के सभी प्रयास बेकार गए क्योंकि सिर में आंतरिक रक्तस्राव आपातकालीन सर्जरी के बावजूद ठीक नहीं हुआ और 27 नवंबर को लाइफ सपोर्ट सिस्टम बंद कर दिया गया। 

फिलिप को उनकी 10वीं पुण्यतिथि पर याद करते हुए परिवार ने उन्हें "हमारे जीवन की रोशनी" बताते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। ह्यूज परिवार ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मदद से फिलिप पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है, जो ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एडिलेड ओवल में दूसरे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट की शुरुआत से पहले स्मरणोत्सव कार्यक्रम का हिस्सा होगी। 

डॉक्यूमेंट्री का नाम 'द बॉय फ्रॉम मैक्सविले' है। शेफील्ड शील्ड के खिलाड़ी शनिवार से ही फिलिप को श्रद्धांजलि देने के लिए मैचों में काली बांह की पट्टियां पहन रहे हैं। परिवार ने अपने संदेश में कहा, 'आज हमारे प्यारे बेटे और भाई फिलिप जोएल ह्यूजेस के निधन की 10वीं वर्षगांठ है। वह हमेशा अपने आस-पास के लोगों को हंसाना चाहता था और जीवन की छोटी-छोटी चीजों का आनंद लेना चाहता था, जहां उसकी खूबसूरत मुस्कान जीवंत हो उठती थी।' 

उनके परिवार ने आगे कहा, 'वह कठिन समय में भी चमकता रहा, जो इस बात का प्रमाण है कि वह एक व्यक्ति के रूप में कौन था, और हम उसके बारे में सब कुछ प्यार करते थे। वह हमारे जीवन की रोशनी था। फिलिप को अपने परिवार से गहरा प्यार था और उसने अपने आस-पास के सभी लोगों के प्रति सम्मान के साथ अपना जीवन जिया।' 

ह्यूजेस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट, 25 वनडे और एक टी20 मैच खेले। उन्होंने साउथ ऑस्ट्रेलिया में जाने से पहले न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते हुए अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News