जानलेवा शॉट रोकने के चक्कर में बाल-बाल बचा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, करवानी पड़ी सर्जरी

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2019 - 03:52 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : खेल के मैदान में चोटिल होना बड़ी बात नहीं है। लेकिन क्रिकेट के मैदान में कई बार खिलाड़ी इस तरह चोटिल हुए कि उनकी जान पर बन आई और कई बार तो जान से भी हाथ धोना पड़ा है। बुधवार को पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फवाद अहमद के लिए बल्ले से निकला एक शाॅट जानलेवा बन गया। गेंद उनके मुंह पर लगी और उनका जबड़ा फट गया। फवाद के लिए एक अच्छी बात ये रही कि गेंद उनके सिर से नहीं टकराई।

क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेल रहे 37 साल के लेग स्पिनर फवाद ने पेशावर जल्मी टीम के बल्लेबाज इनाम-उल हक को गेंद डाली तो इनाम ने स्ट्रेट शाॅट खेला और बाॅल फवाद के जबड़े पर जा लगी। हालांकि उन्होंने इस शाॅट को हाथ से रोकने की कोशिश की लेकिन वह काफी नहीं था। इस घटना के बाद उन्हें अस्पताल लेकर जाना पड़ा, जहां उनके जबड़े की सर्जरी की गई। फवाद की तस्वीर देखने के बाद उनके जल्द मैदान में उतरने की उम्मीद कम थी लेकिन फवाद की मानें तो वह फाइनल्स में दिखाई देंगे। गौर हो कि पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News