केएल राहुल ने इसे बताया भारत का एबी डीविलियर्स, कहा- वह 360 डिग्री शॉट खेलने में सक्षम

punjabkesari.in Tuesday, Mar 29, 2022 - 12:15 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की आईपीएल में शुरूआत अच्छी नहीं रही और गुजरात के हाथों टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। गुजरात के खिलाफ लखनऊ का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल रहा। पर निचले क्रम पर आकर दीपक हुड्डा और आयुष बदोनी ने अर्धशतकीय पारियां खेली और टीम को 158 के स्कोर तक पहुंचाया। कप्तान केएल राहुल ने आयुष बदोनी की तारीफ की है और उन्हें भारत का एबी डीविलियर्स बता दिया।

PunjabKesari

केएल राहुल ने कहा कि आयुष बदोनी बेबी एबीडीविलियर्स है। आईपीएल के डेब्यू मैच में उसने शानदार बल्लेबाजी की और सभी को प्रभावित भी किया। वह छोटे पैकेट में बड़ा धमाका है क्योंकि वह मैदान के चारों ओर शॉट्स खेल सकता है। वह 360 डिग्री प्लेयर है। खुश हूं कि उसने मिले मौके को भुनाया।

PunjabKesari

राहुल ने आगे कहा कि उसके लिए बल्लेबाजी पर आना आदर्श स्थिति नहीं थी। क्योंकि वह जब बल्लेबाजी के लिए आया तो हमारी टीम के 4 विकेट गिर गए थे। पर उसने दबाव में अच्छी बल्लेबाजी की और मैं उम्मीद करता हूं कि वह इसे आगे भी जारी रखे। उसके शॉट्स ने सभी को प्रभावित किया।

गौर हो कि आयुष बदोनी ने आईपीएल के पहले ही मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। बदोनी ने 41 गेंदों का सामना किया और 54 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान बदोनी ने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। बदोनी का स्ट्राईक रेट भी 131.71 रहा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News