LSG vs GT : ऋषभ पंत लौटे रंग में, 150 की स्पीड पर दे मारा नो लुक शॉट, वीडियो
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 11:04 PM (IST)

खेल डैस्क : आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत फ्लॉप ही रहे हैं। गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुकाबले से पहले उन्होंने 12 मैचों में केवल 135 रन ही बनाए थे। पंत पूरे सीजन में बल्लेबाजी करते वक्त आत्मविश्वास से भरे नहीं दिखे, इसी कारण उनकी लखनऊ टीम भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। हालांकि प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद गुजरात के खिलाफ हुए मुकाबले में वह अपने शॉट्स के कारण फिर से चर्चा बटोरकर ले गए। मैच में पंत ने अपनी क्लास दिखाई और कैगिसो रबाडा के खिलाफ नो-लुक सिक्स लगाकर शुभमन गिल की टीम को चौंका दिया। उन्होंने एक छोटा सा कैमियो बनाया, जो अंतरराष्ट्रीय ड्यूटी से पहले आत्मविश्वास वापस पाने के लिए बहुत जरूरी था।
Don't 𝙡𝙤𝙤𝙠 away as it's a no 𝙡𝙤𝙤𝙠 shot 🙅
— IndianPremierLeague (@IPL) May 22, 2025
Trademark Rishabh Pant on display 🔥
Updates ▶ https://t.co/NwAHcYJT2n #TATAIPL | #GTvLSG pic.twitter.com/Erchp8BZg5
रबाडा के खिलाफ आखिरी ओवर में, पंत लेग साइड में चले गए और जीटी गेंदबाज ने उनका पीछा किया और पैड पर एक लेंथ बॉल फेंकी। पंत ने अपना बल्ला घुमाया और गेंद को डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग क्षेत्र के ऊपर से बेपरवाही से फ्लिक किया, जिससे गेंदबाज हैरान रह गया। पंत ने 6 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 16 रन जोड़कर पारी को शानदार तरीके से समाप्त किया।
एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने जब आईपीएल की मेगा नीलामी में पंत को 27 करोड़ की भारी भरकम कीमत पर खरीदने का फैसला किया तो वे आशावादी थे। हालांकि, पंत के लगातार गेम में असफल होने के कारण उनकी यह आशा कम हो गई और इसका असर उनकी कप्तानी पर भी पड़ा। उनकी कप्तानी की भी आलोचना हुई क्योंकि एलएसजी अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रही और फ्रैंचाइजी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स : मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेट कीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, आवेश खान, विलियम ओरोर्के
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेट कीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा