अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड टूटा, कोहली सबसे अधिक कैच लपकने वाले भारतीय बने

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2025 - 07:03 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए मैच में वनडे में सबसे अधिक कैच लेने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने 46.4 ओवर में नसीम शाह का कैच लेकर यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ा जो इससे पहले वनडे में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले भारतीय थे। 

 कोहली के वनडे में कुल 158 कैच हो गए हैं जो किसी भी भारतीय क्रिकेटर द्वारा लिए गए दो कैच अधिक हैं। अजहरुद्दीन 156 कैच के साथ लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। इस लिस्ट में तीसरा नम्बर महान बल्लेाज सचिन तेंदुलकर का है जिन्होंने वनडे में कुल 140 कैच लपके हैं। चौथे और पांचवें नम्बर पर राहुल द्रविड़ और सुरेश रैना आते हैं जिन्होंने क्रमशः 124 और 102 कैच लिए हैं। 

भारत के लिए क्षेत्ररक्षक के रूप में सबसे अधिक कैच (वनडे) 

158 विराट कोहली *
156 मोहम्मद अजहरुद्दीन
140 सचिन तेंदुलकर
124 राहुल द्रविड़
102 सुरेश रैना
केवल महेला जयवर्धने (218) और रिकी पोंटिंग (160) ने सभी टीमों में अधिक आउटफील्ड कैच लिए हैं। 

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सऊद शकील (62) के अर्धशतक के बाद खुशदिल शाह 38 रन की पारी की बदौलत 2 गेंदें रहते 10 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए। कुलदीप ने तीन विकेट झटके जबकि हार्दिक पांड्या के नाम दो विकेट रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News