बाबर आजम टी-20 रैंकिंग में पहले नंबर से हटे, अब यह बल्लेबाज बना नंबर 1

punjabkesari.in Wednesday, Dec 15, 2021 - 07:39 PM (IST)

खेल डैस्क : विंडीज के खिलाफ सीरीज में खराब प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में अपना नंबर एक स्थान गंवा चुके हैं। बाबर आजम बांगलादेश के बाद विंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में ज्यादा रन नहीं बना पाए हैं। बाबर आज़म टी-20 विश्व कप 2021 में अग्रणी रन-स्कोरर थे। पाकिस्तान टीम अभी वेस्टइंडीज से टी-20 सीरीज खेल रही है जहां बाबर आजम ने 2 पारियों में 7 रन बनाए हैं। इन कम स्कोर के कारण वह डेविड मालन और एडेन मार्कराम से टी-20 रैंकिंग में पिछड़ गए हैं। 

बाबर आजम इस सप्ताह टी-20 रैंकिंग में ड्रॉप करने वाले एकमात्र क्रिकेटर नहीं हैं। स्टीव स्मिथ ने बल्लेबाजों के लिए टेस्ट रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान खो दिया है। बाबर आज़म जहां बल्लेबाजों के लिए टी-20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन भी चौथे स्थान पर खिसक गए हैं जबकि विराट कोहली ने अपना छठा स्थान बरकरार रखा। इस बीच, मार्नस लाबुस्चगने आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। डेविड वार्नर और भारतीय कप्तान विराट कोहली छठे स्थान पर हैं, जबकि रोहित शर्मा पांचवें स्थान पर।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News