बाबर आजम की हुई बेइज्जती, श्रीलंका क्रिकेट माफी मांगी, तस्वीर हुई वायरल

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 08:00 PM (IST)

कोलंबो : श्रीलंका के गॉल में पहले टेस्ट में मेजबान टीम पर पाकिस्तान की जीत के बाद बाबर आजम को बेइज्जत होना पड़ा। दरअसल, जब वह पुरस्कार लेने गए तो उसपर दो अलग-अलग पुरस्कार राशि लिखी गई थी, जिसकी एक तस्वीर वायरल हो गई है। बाबर को दिए गए चेक पर शब्दों में दो हजार डॉलर जबकि अंकों में 5,000 डॉलर लिखा था। 

एक प्रशंसक ने तस्वीर पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘जीएसटी काटने के बाद।' किसी और ने टिप्पणी की, ‘सीटीसी बनाम इन हैंड सैलरी।' श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने बाद में एक बयान में कहा कि गुरुवार को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच जीतने के लिए पुरस्कार राशि के रूप में विजेता टीम को 5000 अमेरिकी डॉलर दिए गए। 

एसएलसी ने प्रस्तुत किए गए चेक में हुई गलती पर दुख जताया। मीडिया रिपोट के अनुसार, एसएलसी ने इस घटना के लिए पूरी जिम्मेदारी ली है और क्रिकेट-प्रेमी जनता को आश्वासन दिया है कि इस तरह की ‘त्रुटियों' से भविष्य में बचने के लिये कदम उठाये जायेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News