बैडमिंटन चाइना मास्टर्स : लक्ष्य सेन पहुंचे क्वार्टरफाइनल में

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2019 - 09:05 PM (IST)

लिंगशुई : भारत के उभरते स्टार लक्ष्य सेन ने अपने शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए चाइना मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है।   लक्ष्य सेन को पहले राउंड में बाई मिली थी और दूसरे राउंड में उन्होंने सिंगापुर के लोह कीन यू को 34 मिनट में 21-12 21-13 से पराजित किया था।
भारतीय खिलाड़ी ने तीसरे दौर के मैच में कोरिया के हा यंग वूंग को 46 मिनट में 21-14 21-15 से हराकर अंतिम आठ में जगह बना ली। विश्व रैंकिंग में 104वें नंबर के लक्ष्य का 217वें नंबर के वूंग के खिलाफ यह पहला करियर मुकाबला था।  क्वार्टरफाइनल में लक्ष्य का चौथी वरीयता प्राप्त चीन के झोउ जैकी से मुकाबला होगा। लक्ष्य 42वीं रैंकिंग के चीनी खिलाड़ी से पहली बार खेलेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News