बैडमिंटन चीन ओपन : PV सिंधू एवगेनिया को हराकर पहुंचीं दूसरे दौर में

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 05:44 PM (IST)

फुजहोउ : चीन ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में ओलम्पिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता भारत की पीवी सिंधू ने शानदार शुरुआत करते हुए रूस की एवगेनिया कोसेतसकाया को 29 मिनट में 21-13, 21-19 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

PunjabKesarisports badminton racket

30वीं रैंकिंग की रूसी खिलाड़ी के साथ विश्व में तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधू का यह पहला मुकाबला था। सिंधू अब अगले दौर में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरूंगफान से मुकाबला करेंगी। वहीं, महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी और पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा।

PunjabKesarisports Ashwini ponnappa Sikki Reddy

अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को छठी सीड जापानी जोड़ी शिहो तनाका और कोहारू योनेमोतो ने एक घंटे 10 मिनट के कड़े संघर्ष में 21-19 15-21 21-17 से पराजित कर दिया।  मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी को छठी वरीयता प्राप्त डेनमार्क की जोड़ी किम अस्तरूप और एंडर्स रासमुसेन ने 46 मिनट में 21-16 27-25 से हराया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News