अपनी गलतियों के कारण शर्मिंदा हैं ''बॉल ऑफ द सेंचुरी'' बनने वाला ये खिलाड़ी, कहा- मैं हमेशा डरा रहता था कि...

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 10:47 AM (IST)

मेलबर्नः आस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न ने कहा कि 1993 में ‘ शताब्दी की गेंद’ फेंकने के साथ मिली सफलता ने उन्हें दो हिस्सों में बांट दिया और परिणामों की परवाह किये बिना वर्तमान में जीने की उनकी आदत ने अक्सर उन्हें मुसीबत में डाला । वार्न ने अपने कैरियर में कामयाबी और विवादों का समान रूप से सामना किया है । उन पर 2003 में डोपिंग के कारण 12 महीने का प्रतिबंध लगा और वह विश्व कप नहीं खेल सके थे । 

उन्होंने कहा कि 1993 में शताब्दी की गेंद डालने के बाद मिली सफलता ने उनके जीवन पर काफी असर डाला । उस गेंद पर उन्होंने माइक गेटिंग को बोल्ड किया था । उन्होंने कहा ,‘‘ मैं उस समय सिर्फ 23 साल का था । मुझे याद है कि लंदन में विंडमिल पब में जाता था । मैं मर्व ह्यूज के साथ जाता था और बाहर आने के बाद 25 . 30 फोटोग्राफर तस्वीरें लेने के लिये खड़े रहते थे । मेरे बारे में हर बात छप जाती थी ।’’ उन्होंने फॉक्स क्रिकेट पर एक कार्यक्रम में कहा कि वह विचलित हो जाते थे जब मीडिया उनके बारे में अक्सर झूठी खबरें छापता था । 

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं हमेशा डरा रहता था । मैं वर्तमान में जीने में भरोसा करता था और परिणामों की परवाह नहीं करता था । इससे कई बार मैं मुसीबत में भी पड़ा । मैने वही किया जो मैं चाहता था और मुसीबतें मोल ली ।’’ वार्नने कहा ,‘‘ मैं अपने सारे फैसले पर फख्र नहीं करता । मैने कई गलत फैसले लिये लेकिन खुद के प्रति ईमानदार रहा । मैने अपने परिवार और बच्चों को शर्मिंदा किया लेकिन मैं खुद को बदल नहीं सकता । मैने गलतियां की लेकिन कई अच्छी बातें भी की । कई बार लोग सिर्फ गलतियां देखते हैं क्योंकि उससे सुर्खियां बनती हैं ।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Related News