'जो रणजी खेलने लायक नहीं, उसे BCCI ने कप्तान बना रखा है', केएल राहुल का यूं उड़ा मजाक
punjabkesari.in Wednesday, Dec 14, 2022 - 11:56 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कप्तानी कर रहे केएल राहुल सस्ते में आउट हो गए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक बना। चटग्राम में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है, लेकिन उनके साथ ओपनिंग करने आए शुभमन गिल लय पकड़कर महज 20 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टीम के 45वें स्कोर पर राहुल भी सिर्फ 22 रन बनाकर चलते बने।
गिल के विकेट के बाद सभी को उम्मीदें थी कि राहुल पारी को संभालेंगे, लेकिन वह भी सस्ते में विकेट गंवा बैठे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। राहुल को 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर खालेद अहमद ने बोल्ड आउट किया। राहुल ने ड्राइव खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर सीधी स्टंप्स से जाकर टकरा गई। आउट होने के बाद राहुल गुस्से में भी दिखे और अपने बल्ले पर मुक्का मारते हुए पवेलियन लौटे। उन्होंने 54 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौके शामिल रहे।
केएल राहुल का यूं उड़ा मजाक, देखें ट्वीट्स-
'जो रणजी खेलने लायक नहीं, उसे BCCI ने कप्तान बना रखा...', समझ नहीं केएल को इतना मौका क्यों मिलता हैं
— binu (@binu02476472) December 14, 2022
ये राहुल तो बोला था आक्रामक क्रिकेट खेलेगा
— Abhishekk Pratap Singh🇮🇳 (@Abhishekk_i) December 14, 2022
54 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हो गया।
अगर ये इनका आक्रामक है तो जो सेना के जवानों ने चीनियों के साथ किया वो क्या था??#indvsbang #KLRahul #ViratKohli𓃵 #TestCricket
Our players couldn't play on such a good track, what will they do against Australia.. shame
— Sumit Mukherjee (@Who_Sumit) December 14, 2022
#KLRahul #indvsbang
KL Rahul dragging the ball to his wickets is a sight to watch 🙌 it also shows our great selection and planning. Other teams drop the failures, and we make them stand in captain 👨✈️ #INDvsBAN #KLRahul
— Suraj Pandey (@ferrarinotfiat) December 14, 2022
#KLRahul and #ViratKohli gone 😑
— The Upadhyay Ji (@the_upadhyay) December 14, 2022
India in deep trouble Only Pujara can save the day #INDvBAN pic.twitter.com/nK4kDqay66
#KLRahul @klrahul don't even deserve to b in the team, and he is doing captaincy in @BCCI team..
— The Child's Doctor (@BachhoKaDaktar) December 14, 2022
Selectors have some shame , he is complete failure in T20,ODI and test in recent years.
He is not "Class" but "Khallas" as a batsmen!!#indvsbang#INDvBAN