टी20 श्रृंखला के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगा बांग्लादेश, कार्यक्रम में हुआ संशोधन

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 06:39 PM (IST)

इस्लामाबाद : बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के दौरे पर पहले से तय पांच की जगह तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने दुबई में मंगलवार को बांग्लादेश के अपने समकक्ष से मुलाकात की जिसके बाद कार्यक्रम में संशोधन किया गया। 

लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम इस महीने तीनों मैचों की मेजबानी करेगा। इन मैचों की तारीख हालांकि अभी तय नहीं की गई हैं।  पिछले महीने दोनों देशों ने 25 मई से तीन जून तक पांच टी20 मैच खेलने पर सहमति जताई थी, जिसमें से पहले दो मैच फैसलाबाद में खेले जाने थे। 

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के बाद PCB को अपने प्रमुख घरेलू टी20 टूर्नामेंट (पाकिस्तान सुपर लीग) के कार्यक्रम को संशोधित करना पड़ा। इसका फाइनल अब 25 मई को खेला जाएगा। PSL की तारीखों के आगे बढ़ने के बाद इस टी20 श्रृंखला के आयोजन पर संदेह था। बांग्लादेश अभी यूएई के दौरे पर है। टीम को बुधवार को तीसरा और निर्णायक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News