बासित का बाबर को ओपनिंग पर भेजने वाले प्रोफेसर पर तीखा हमला, उन्हें जूते मारने चाहिए

punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 03:45 PM (IST)

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) : पूर्व क्रिकेटर और कोच बासित अली ने नेपियर में पहले वनडे में अनुभवहीन न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद तीखी आलोचना की। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज में 4-1 से करारी हार के बाद पाकिस्तान एकदिवसीय लेग में शानदार शुरुआत करने की राह पर था। हालांकि पाकिस्तान के प्रमुख बल्लेबाज बाबर आजम (78) द्वारा गेंद को सीधे डेरिल मिशेल के हाथों में दिए जाने के बाद उम्मीदें धराशायी हो गईं। 

बाबर के ड्रेसिंग रूम में आने के बाद पाकिस्तान का 345 रनों का लक्ष्य पूरी तरह से पटरी से उतर गया। 249/4 से 271 तक, मेन इन ग्रीन का अभूतपूर्व पतन हुआ और दौरे पर आई टीम को 73 रनों की हार का सामना करना पड़ा। बासित ने नेपियर में पाकिस्तान के भयानक प्रदर्शन का विश्लेषण करते हुए अपनी बात को बेबाकी से रखा। उन्होंने सवाल किया कि बाबर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने क्यों आया, खासकर जब उसने पिछले महीने चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनर की भूमिका निभाई और फ्लॉप रहा।

उन्होंने कहा, 'बाबर तीसरे नंबर पर क्यों खेला? वह चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनिंग करने आया था। वे प्रोफेसर कहां हैं जिन्होंने कहा था कि उसे ओपनिंग करनी चाहिए? उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए। अब कोई भी सामने नहीं आएगा। जो लोग क्रिकेट के प्रोफेसर बनने की कोशिश करते हैं, उन्हें जूते मारने चाहिए।' 

बासित ने पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान की तेज गिरावट के पीछे के कारण की पहचान की। उन्होंने नाम तो नहीं बताया लेकिन संकेत दिया कि टीम की मौजूदा स्थिति के लिए जिम्मेदार व्यक्ति वही है जिसने बाबर और वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान को ओपनर बनाया। उन्होंने कहा, 'जिस व्यक्ति ने बाबर और रिजवान को ओपनर बनाया, वही पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद करने के लिए जिम्मेदार है। पाकिस्तान की टीम एक फ्रेंचाइजी टीम बन गई है। यह वरीयताओं पर आधारित टीम है।' अगर पाकिस्तान तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में कीवी टीम को हरा देता है, तो उसके पास सीरीज को जिंदा रखने का एक और मौका होगा। यह मैच बुधवार को हैमिल्टन में खेला जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News