बल्लेबाजी कोच मोहम्मद यूसुफ पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे से हटे

punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 06:53 PM (IST)

लाहौर : पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच मोहम्मद यूसुफ ने अपनी बेटी की बीमारी के कारण न्यूजीलैंड दौरे से हटने का फैसला किया है। पूर्व कप्तान यूसुफ को दौरे के लिए बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया था। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को सूचित किया कि वह इस दौरे से नाम वापस ले रहे हैं। 

पीसीबी ने कहा कि यूसुफ की जगह लेने के लिए किसी अन्य के नाम की घोषणा नहीं की जाएगी क्योंकि टीम बुधवार को न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के निराशाजनक अभियान के बाद पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे वाले न्यूजीलैंड के दौरे के लिए यूसुफ को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News