बिग बैश लीग मनोरंजन तक सीमित नहीं, निभा रहा ये भूमिका : डॉब्सन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 14, 2021 - 11:44 AM (IST)

मेलबर्न : बिग बैश लीग (बीबीएल) के प्रमुख एलिस्टेयर डॉब्सन ने बुधवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया की यह शीर्ष क्रिकेट लीग केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है और वह राष्ट्रीय टीम के लिए नई प्रतिभाएं खोजने में भी अपनी भूमिका निभा रहा है। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिसंबर से शुरू होने वाले बीबीएल के 11वें सत्र का कार्यक्रम जारी किया जिसके बाद डॉब्सन ने यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘मैं राष्ट्रीय टीम पर टिप्पणी नहीं करने जा रहा हूं। बीबीएल को लेकर हमारा आकलन प्रशंसकों और मनोरंजन से जुड़ा रहा है। यह हमेशा नये प्रशंसकों और बच्चों को इस खेल के प्रति आकर्षित करने से जुड़ा रहा है।' 

डॉब्सन ने कहा, ‘निश्चित तौर पर इस पर हमारा ध्यान है लेकिन इसके साथ बीबीएल ने खिलाड़ियों को उच्च स्तर का प्रदर्शन करने का मंच दिया है। ऐसे कई उदाहरण है जहां बीबीएल और डब्ल्यूबीबीएल (महिला लीग) के जरिये नयी प्रतिभाओं का पता लगा है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News