लंबे समय के बाद BCCI CEO राहुल जोहरी का इस्तीफा हुआ स्वीकार

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 10:24 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जोहरी का इस्तीफा लंबे समय बाद गुरूवार को स्वीकार कर लिया गया। बोर्ड के आला अधिकारियों ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है लेकिन एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि इस्तीफा स्वीकार करने का फैसला किया गया है। 

जोहरी ने 27 दिसंबर को इस्तीफा दिया था । यह पता नहीं चल सका है कि बोर्ड ने अचानक इस्तीफा स्वीकार करने का फैसला क्यो किया। जोहरी 2016 में बोर्ड से जुड़े थे जिनका करार 2021 तक था। सौरव गांगुली के बोर्ड अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने त्यागपत्र दे दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News