हार्दिक पांड्या ने टॉस में क्या की चीटिंग ! BCCI ने विवाद बढ़ते ही शेयर किया Video
punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 09:08 PM (IST)

खेल डैस्क : वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई और बेंगलुरु की टीमों के बीच आईपीएल 2025 का महत्वपूर्ण मुकाबला शुरू होने से पहले ही विवाद खड़ा कर गया। उक्त घटना टॉस के दौरान हुई जब मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने असामान्य तरीके से सिक्का उछाला। यह पिच पर गिरने की बजाय दूर घास पर जा गिरा। मैच रेफरी को कुछ कदम चलकर सिक्का उठाना पड़ा और उन्होंने हार्दिक को टॉस का विजेता घोषित किया। इस असामान्य प्रक्रिया ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के प्रशंसकों में नाराजगी पैदा की, जिन्होंने सोशल मीडिया पर मुंबई पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए।
आरसीबी प्रशंसकों का मानना था कि सिक्का उछालने का तरीका संदिग्ध था और पारदर्शिता की कमी थी, क्योंकि यह पारंपरिक तरीके से सामने नहीं हुआ। कुछ लोगों ने इसे "टॉस फिक्सिंग" का मामला करार दिया, खासकर आईपीएल 2024 में भी हार्दिक के खिलाफ इसी तरह के आरोप लग चुके थे। आरसीबी के खिलाफ ही एकमैच में मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ पर सिक्का तक बदल देने का आरोप लगा था। बहरहाल, टॉस के बाद सोशल मीडिया पर "MI cheating" जैसे ट्रेंड्स शुरू हो गए और प्रशंसकों ने इससे बेहद निराश दिखे।
विवाद बढ़ा तो बीसीसीआई ने इसकी वीडियो जारी कर दी। वीडियो में दिखा- रवि शास्त्री ने हार्दिक पांड्या से सिक्का उछालने को कहा। हार्दिक ने सिक्का अपनी पीठ के पीछे उछाला, जो सामान्य प्रक्रिया से हटकर था। सिक्का घास पर गिरा, जिससे उसका परिणाम तुरंत स्पष्ट नहीं हुआ। मैच रेफरी ने सिक्का उठाया और हार्दिक को विजेता घोषित किया। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने "टेल्स" चुना था, लेकिन सिक्के पर "हेड" आया। हार्दिक भले ही वैध तरीके से टॉस जीते लेकिन सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया।
🚨 Toss 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2025
Mumbai Indians won the toss and elected to bowl first against Royal Challengers Bengaluru!
Updates ▶ https://t.co/Arsodkwgqg#TATAIPL | #MIvRCB | @mipaltan | @RCBTweets pic.twitter.com/hGzZL8JORM
इसलिए हुआ विवाद
दरअसल, भारत में जब 2023 वनडे विश्व कप हुआ था तो कप्तान रोहित शर्मा ने कई मैचों में इसी तरह सिक्का उछाला था। कप्तान वहीं खड़े रहते थे और मैच रैफरी सिक्का देखने के बाद बताता था कि किसने टॉस जीता है। इस दौरान विदेशी टीमों के कप्तान भी रोहित की इस रणनीति पर लाइव टीवी पर हंसते हुए पाए गए। कुछ इन्हीं चीजों को देखते हुए और टॉस में स्पष्टा को लेकर आईपीएल में नियम बनाया गया था कि सिक्का फेंकने के बाद इसका डिस्पले ऑन कैमरा दिखाया जाएगा। मुंबई बनाम आरसीबी मुकाबले में कैमरा न होता तो एक बार फिर से कुछ संदिग्ध होने की संभावना बन जाती।