BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का बड़ा बयान, IPL हो सकता है छोटा
punjabkesari.in Saturday, Mar 14, 2020 - 06:54 PM (IST)
 
            
            स्पोर्ट्स डेस्क : बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आईपीएल को लेकर बड़ा बयान दिया है। गांगुली ने कहा कि अगर आईपीएल 13 होता है तो छोटा होगा। सौरव गांगुली ने कहा कि आईपीएल को रद्द करने का अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। लेकिन आईपीएल के शेड्यूल को छोटा कर सकते है और आईपीएल के मैच को करा सकते हैं।
गांगुली ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि आईपीएल में एक टीम कितने मैच खेलेगी। अगर आईपीएल छोटा होता है तो इसेक मैचों में कटौती होगी और टीमों को कम मैच खेलने पड़ेंगें। आईपीएल के दौरान एक टीम लीग राउंड में 14 मैच खेलती है और जिसमें वह हर टीम से 2 बार मुकाबला करती है।
अगर आईपीएल को छोटा किया जाता है तो इसकी संभावना अधिक है कि आईपीएल में हर टीम 2 मैच की बजाए 1 मैच ही एक दूसरे के खिलाफ खेले। अभी आईपीएल की शेड्यूलिंग पर कोई बयान नहीं आया है कि अब आईपीएल में कितने मैच होंगें।


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            